आज प्रातः लगभग 10:30 बजे उत्तरकाशी,मनेरा में थपलियाल इंटरप्राइजेज दुकान पर आचानक आग लग गयी, जिस संबंध में वहाँ पास ही में निवासरत ASI(M) रणजीत सिंह नेगी(हॉल तैनाती SP Office Uttarkashi) द्वारा तुरन्त इस घटना की सूचना फायर सर्विस उत्तरकाशी को दी गयी। सूचना मिलते ही फायर की टीम आवश्यक उपकरणों के साथ तुरन्त मौके पर पहुँची तथा स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू किया गया।आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से दुकान का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। किसी प्रकार की जनहानि नही हुई।