Site icon newsdipo

13.22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

FB_IMG_1648125405479

अवैध नशे का कारोबार करने वालों पर उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी

“नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान” को सफल बनाते हुये क्षेत्राधिकारी बडकोट, श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष पुरोला श्री अशोक कुमार के नेतृत्व में पुरोला पुलिस एव एसओजी की संयुक्त टीम के द्वारा गत दिनांक 23.03.2022 की रात्रि को ठोस सुरागरसी-पतारसी कर चैकिंग अभियान चलाते हुए स्थान अंगोडा बैण्ड मोरी रोड से 02 व्यक्तियों विजयपाल सिंह व विरेन्द्र सिंह रांगड को क्रमशः 7.13 एवं 6.09 (कुल 13.22 ग्राम) अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तगणों के द्वारा बताया गया कि वह इसको देहरादून से खरीदकर लाए हैं तथा वह नैटवाड सांकरी आदि स्थानों में पैसों के लालच में पर्यटकों व मजदूरों बेचते हैं। सख्ती से पूछताछ करने के दौरान एक अन्य व्यक्ति रमेश की भी अपराध में संलिप्तता प्रकाश मे आई है, जिसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

बरामद माल व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/21 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, दोनो अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- विजयपाल सिंह पुत्र श्री जीया जीत सिंह निवासी नेटवाड़ थाना मोरी जनपद उत्तरकाशी उम्र-39 वर्ष।
2- विरेन्द्र सिंह रांगड पुत्र श्रीचन्द सिंह निवासी गैंचवाड गांव थाना मोरी जनपद उत्तरकाशी उम्र-45 वर्ष।

बरामद माल- 13.22 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत करीब 1,32,000/ रु0)

श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय द्वारा उक्त पुलिस टीम की सराहना करते हुये उत्साहवर्धन हेतु टीम को 2500/-रु0 का पारितोषिक प्रदान किया गया

Exit mobile version