Site icon newsdipo

ब्रेकिंग न्यूज:नैनीताल के देवेंद्र को साहित्य अकादमी का बाल साहित्य पुरस्कार

नैनीताल के हैं निवासी: मेवाड़ी लिख चुके हैं 30 किताबें, आत्मकथात्मक संस्मरण हिंदी

नैनीताल। ओखलकांडा के काला आगर गांव में जन्मे वरिष्ठ लेखक, पत्रकार और विज्ञान कथाकार 73 वर्षीय देवेंद्र मेवाड़ी को साहित्य अकादमी का बाल साहित्य पुरस्कार मिलने से जिला गौरवान्वित है।

किशन सिंह मेवाड़ी और तुलसा देवी के बेटे देवेंद्र की प्रारंभिक शिक्षा काला आगर गांव के प्राथमिक विद्यालय में हुई। वह तीन भाई बहनों में सबसे छोटे हैं। ओखलकांडा के इंटर कॉलेज से 12वीं की शिक्षा ग्रहण करने के बाद वह उच्च शिक्षा के लिए नैनीताल के डीएसबी कॉलेज में आ गए। वहां से उन्होंने वनस्पति विज्ञान में एमएससी किया। मेवाड़ी ने हिंदी में एमए करने के साथ-साथ राजस्थान विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर किया वह 22 साल तक पंजाब नेशनल बैंक में पीआरओ भी रहे। मेवाड़ी अब तक 30 किताबें लिख चुके हैं जिसमें से 27 विज्ञान से संबंधित और तीन संस्मरण हैं। ‘मेरी यादों का पहाड़’ उनका आत्मकथात्मक संस्मरण है।

Exit mobile version