August 29, 2025

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग: इस जिले में 20 जुलाई से बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने जारी किया आदेश

0
IMG-20220716-WA0013

Uttarakhand school haridwar News: कांवड़ यात्रा को देखते हुए हरिद्वार के जिलाधिकारी ने लिया फैसला, एक सप्ताह बंद रहेंगे जिले के सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र…

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के हरिद्वार जिले से सामने आ रही है जहां जिलाधिकारी ने आगामी 20 जुलाई से 26 जुलाई तक सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। बता दें कि जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय द्वारा इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। जिसमें स्कूलों में अवकाश घोषित करने का कारण कांवड़ यात्रा को बताया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी, अर्द्धसरकारी स्कूल, संस्कृत विद्यालय, मदरसें एवं आंगनबाड़ी केंद्र में आगामी 20 जुलाई से 26 जुलाई तक बंद रहेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा शनिवार को शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। ज्ञातव्य है कि सावन मास शुरू होने के साथ ही हरिद्वार में कांवड़ मेला शुरू हो चुका है। इसलिए बच्चों को आने जाने में होने वाली असुविधा को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *