आज समाप्त होगी 12वीं की मुख्य विषयों की बोर्ड परीक्षा
23 दिसंबर तक ही अपलोड करने होंगे प्रैक्टिकल के नंबर
देहरादून। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं की मुख्य परीक्षाएं आज यानी बृहस्पतिवार को समाप्त हो जाएगी। जबकि पैरेक्टिक के नंबर भी आज ही स्कूलों को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। इस संबंध में बोर्ड की ओर से पहले ही संबंद्ध स्कूलों को निर्देशित किया जा चुका है।
इस बार दो चरणों में बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 11 दिसंबर को संपन्न हो गई थी। जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा 23 दिसंबर को संपन्न होगी। ऐसे में बोर्ड पेपर समाप्त होने के बाद बोर्ड की ओर से परिणाम तैयार करने की तैयारी की जाएगी। शिक्षकों का कहना है कि जनवरी माह तक टर्म-1 की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। केंद्रीय विद्यालय संगठन की उपायुक्त मीनाक्षी जैन ने बताया कि 12वीं कक्षा की मुख्य विषयों की बोर्ड परीक्षा 23 दिसंबर को संपन्न हो जाएगी।
हालांकि दिसंबर माह के अंत तक परीक्षाएं चलती रहेंगी। उधर बृहस्पतिवार तक पैरेक्टिकल के नंबर भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। बोर्ड रिजल्ट की तिथि बोर्ड की ओर से ही जारी होती है। पहली बार छात्रों ने ओएमआर शीट पर परीक्षा दी है तो इस बार आधुकिनक तकनीक से परीक्षा का परिणाम तैयार किया जाएगा।