उत्तराखंड: गढ़वाल राइफल्स का जवान हुआ शहीद पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर

Saheed Bagh singh: उत्तराखंड का जवान लेह में हुआ शहीद शहादत की खबर से परिजनों में मचा कोहराम
मां भारती की रक्षा के लिए उत्तराखंड के एक और वीर सपूत के शहादत की खबर श्रीनगर लेह हाईवे से आ रही है। बता दें की शहीद जवान 09 गढ़वाल राइफल्स में तैनात था। शहीद की पहचान ग्राम कांडे तहसील थराली, चमोली निवासी वीर सपूत बाघ सिंह के रूप में हुई है। वहीं शहादत की खबर मिलते ही बाघ सिंह के परिजनों में कोहराम मच गया है ।
वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से शहीद जवान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की । त्रिवेंद्र रावत ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि “देश की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देने वाले सैन्यधाम के हमारे वीर शहीद को कोटिशः नमन। ॐ शांति!”