August 29, 2025

रातभर हुई बारिश के कारण जनपद रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत आज 02 घटनायें घटित हुई हैं-

0
FB_IMG_16562588264429173

1 सीतापुर पार्किंग एक्जिट के नजदीक ही एक हिमगिरि बस संख्या UK 15 PA 0117 के अग्रभाग यानि चालक की तरफ वाले हिस्से पर अचानक से ऊपर पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर एवं चट्टानी टुकड़े गिरने से बस क्षतिग्रस्त हो गयी है। गनीमत ये रही कि बस में कोई यात्री सवार नहीं थे। बस चालक श्री सुभाष टिहरी के निवासी हैं। मौके पर पुलिस द्वारा पहुंचकर सड़क पर गिरे पत्थरों को हटवाकर यातायात सामान्य करवा दिया गया है। बस को क्रेन एवं अन्य साधनों के माध्यम से पीछे सुरक्षित स्थान पर ले जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

2 काकड़ागाड़ से करीब 300 मी0 कुण्ड की ओर पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने की वजह से सोनप्रयाग को जा रही बस संख्या UK 13 PA 0639 दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें ड्राइवर के सामने वाले शीशे से बस के अंदर आये पत्थर से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे। घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से सरकारी अस्पताल अगस्त्यमुनि के लिए रवाना किया गया।


इस वाहन के चालक द्वारा श्री अनिल प्रसाद निवासी पुनाड़ रुद्रप्रयाग द्वारा मौके पर ही जब कि पहाड़ी से और पत्थर भी गिर रहे थे और यह घटना भी उनके आंखों के सामने ही घट चुकी थी के बावजूद भी सूझबूझ एवं जीवटता का परिचय देते हुए कुछ पलों के भीतर ही बस को तुरन्त बैक गियर में लेकर पीछे सुरक्षित स्थान पर लाकर रोका गया। इस मध्य बस में बैठे अन्य यात्रियों की भी चीख पुकार मचना भी स्वाभाविक ही था, सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से नीचे उतारा गया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा यातायात सुचारु कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *