You dont have javascript enabled! Please enable it! उत्तराखंड के बृजेश रावत की चमकी किस्मत IPL Dream11 में जीते 1करोड़ रुपए - Newsdipo
December 24, 2024

उत्तराखंड के बृजेश रावत की चमकी किस्मत IPL dream11 में जीते 1करोड़ रुपए

0
1652889013280

Brijesh Rawat IPL dream11: रुद्रप्रयाग के बृजेश रावत ने आईपीएल की टीम dream11 पर बनाकर जीते 1 करोड़ रुपए

आईपीएल के शुरू होते ही जहां खिलाड़ियों की किस्मत चमक रही हैं वही इसके साथ ही दर्शकों की किस्मत भी आईपीएल ने चमका दी है। जी हां उत्तराखंड के कई युवाओ ने आईपीएल के जरिए अपनी किस्मत चमकाई हैं। आज हम फिर से बात करने जा रहे हैं राज्य के रुद्रप्रयाग जिले के रहने वाले बृजेश रावत की जिसने आईपीएल की टीम DREAM11 पर बनाकर एक करोड़ रुपए की धनराशि जीती है। बता दें कि बृजेश मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ के सरुणा गांव के निवासी हैं। हाल में बृजेश देहरादून में रहकर मेडिकल की दुकान का संचालन कर रहे हैं। बताते चलें कि मंगलवार को आयोजित सनराइजर्स हैदराबाद तथा मुंबई इंडियंस के बीच आयोजित हुए आईपीएल मैच में बृजेश ने अपनी टीम बनाई थी।

उनके द्वारा बनाई गई टीम ने पहले रैंक हासिल करके बृजेश को 1 करोड़ रुपए की धनराशि जितवाई। बृजेश का कहना है कि जैसे ही उनके फोन पर एक करोड रुपए धनराशि जीतने का मैसेज आया तो वह खुशी से झूम उठे उनका कहना है कि वह काफी लंबे समय से आईपीएल पर अपनी टीम बना रहे थे,लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई । एक करोड़ की धनराशि से 30 पर्सेंट टैक्स कटने के बाद 70 लाख रुपए बृजेश के अकाउंट में आ जाएंगे। बृजेश के इस जीत पर उनके घर पर खुशी का माहौल है वही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *