You dont have javascript enabled! Please enable it! रेल यात्री ध्यान दें, उत्तराखंड से चलने वाली 6 ट्रेनों का संचालन शुक्रवार को हुआ रद्द - Newsdipo
April 19, 2025

रेल यात्री ध्यान दें, उत्तराखंड से चलने वाली 6 ट्रेनों का संचालन शुक्रवार को हुआ रद्द

0
1652974583850

uttarakhand train route: तीन जोड़ी ट्रेन हुई रद्द जबकि दिल्ली देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस केवल हरिद्वार तक ही होगी संचालित…

भारतीय रेलवे की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां.. यदि आप शुक्रवार से ट्रेन में सफर कर उत्तराखण्ड आने वाले हैं या उत्तराखण्ड से ट्रेन में कहीं बाहर जा रहे हैं तो यह बड़ी खबर आपके लिए ही है। बताया गया है कि देहरादून आने और यहां से जाने वाली तीन जोड़ी ट्रेनें शुक्रवार को रद्द रहेंगी। इतना ही नहीं दून-दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस भी शुक्रवार को हरिद्वार तक ही आएगी और यहीं से वापसी करेगी। सातों ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से जहां यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा वहीं उन्हें अपनी यात्रा के लिए अन्य परिवहन सेवाओं पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। भारतीय रेलवे की ओर से इसका कारण हरिद्वार-मोतीचूर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर काम होना बताया गया है।

इस संबंध में देहरादून रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि शुक्रवार 20 म‌ई को देहरादून से चलने वाली देहरादून-काठगोदाम, काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस, देहरादून-सहारनपुर, सहारनपुर-देहरादून पैसेंजर और देहरादून-हावड़ा और हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेंगी। इसके अतिरिक्त दिल्ली से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन भी हरिद्वार तक ही किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *