You dont have javascript enabled! Please enable it!
April 19, 2025

काठगोदाम से नैनीताल तक सड़क होगी 12 मीटर चौड़ी, जाम की समस्या से मिलेगा निजात

0
1653200393132

Kathgodam Nainital Road: जल्द शुरू होगी चौड़ीकरण की प्रक्रिया, सर्वे का काम हो चुका है 70 प्रतिशत पूरा…

सरोवर नगरी नैनीताल का दीदार करने वाले यात्रियों को जल्द ही पर्वतीय रूट में लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिलने जा रही है। जी हां.. यह संभव हो पाएगा सरकार की उस योजना से , जिसके तहत एनएच काठगोदाम से लेकर नैनीताल तक सड़क को 12 मीटर किया जाएगा। बता दें कि अभी तक काठगोदाम से नैनीताल तक पर्वतीय रूट की यह सड़क सिंगल लेन है। जिसे अब डबल लेन बनाया जाएगा। सबसे खास बात तो यह है कि इसके लिए ब्लूम कंसल्टेंसी कंपनी द्वारा किया जा रहा सर्वे का काम भी 70 फीसदी तक पूरा हो गया है। इसके साथ ही डीपीआर और वन भूमि हस्तांतरण काम भी अंतिम चरण में है। डीपीआर बनने के बाद एन‌एच द्वारा इसे राष्ट्रीय राजमार्ग एवं भूतल परिवहन मंत्रालय भारत सरकार को भेजा जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार काठगोदाम से नैनीताल तक जल्द ही सड़क का विस्तारीकरण होने जा रहा है। इसके तहत सड़क को 12 मीटर चौड़ी किया जाएगा। इस संबंध में एन‌एच के अधिकारियों ने बताया कि 10 मीटर सड़क पर डामरीकरण और एक-एक मीटर का शोल्डर बनाया जाएगा। बता दें सड़क की चौड़ीकरण प्रकिया के तहत काठगोदाम से नैनीताल तक लगभग 33 किलोमीटर को डबल लेन बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *