पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा का सफर होगा आसान
जल्द ही गंगोलीहाट के साथ सीमांत के लोगों को पव्वाधार जागेश्वर सड़क की सौगात मिलेगी। सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिससे लोगों में खुशी की लहर है। इस सड़क के बनने से गंगोलीहाट से अल्मोड़ा तक का सफर आसान हो जाएगा। इस सड़क से अल्मोड़ा पहुंचने के लिए करीब दो घंटे का सफर कम हो जाएगा। सीएम घोषणा में शामिल पव्वाधार जागेश्वर सड़क के जल्द धरातल पर उतरने की उम्मीद जगी है। गंगोलीहाट विधायक मीना गंगोला ने बताया इस सड़क के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
कहा वन भूमि के चलते यह सड़क दशकों से अधर में लटकी थी। गंगोलीहाट क्षेत्र के विकास के लिए यह सड़क बेहद जरूरी है। इस सड़क का लाभ भेरंगपट्टी सहित सीमांत के लोगों को मिलेगा। कहा सड़क बनने के बाद पिथौरागढ़ से वाया चंडाक, गंगोलीहाट होते हुए अल्मोड़ा पहुंचने के लिए करीब दो घंटे कम लगेंगे। विधायक गंगोला ने बताया गणाई खिरमांडे मोटर मार्ग में स्टील गार्डर