विधायक ने किया जीआईसी दशाईथल के भवन का लोकार्पण
गंगोलीहाट। विधायक मीना गंगोला ने * 95 लाख की लागत से बने जीआईसी दशाईथल में भवन का लोकार्पण फीता काटकर किया। कहा लंबे समय से चली आ रही छात्र-छात्राओं व शिक्षकों की मांग पूरी हुई है। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर उनका स्वागत किया। वहीं विधायक गंगोला ने बनकोट में 42 लाख से बनने वाले मिनी स्टेडियम का शिलान्यास किया। खेल प्रेमियों व स्थानीय लोगों ने खुशी जताते हुए उनका आभार जताया। ये रहे शामिल: जिपं सदस्य चिटगल पल्लवी मेहता, गोकुल गंगोला, पूर्व जिपं सदस्य हरीश भंडारी, दीपा परगाई, बीडीसी सदस्य जीवन, सोबन सिंह, बृजेश चौबे, बीईओ शिवदयाल, शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भीमराज भंडारी, जैक बोरा, अभिनेष बनकोटी, रविन्द्र बनकोटी, सूरज बनकोटी, भूपेश बनकोटी, दीपक बनकोटी, रघुवीर बनकोटी, गोविंद पांडेय, सुनील डसीला, विनोद डसीला।