“अंग्रेज जल्दी चले गए, वरना हो जाता पौड़ी का विकास” – BJP विधायक राजकुमार का अजीबोगरीब बयान!

BJP विधायक का बचकाना बयान: “अंग्रेज रहते तो हो जाता पौड़ी का विकास!”
उत्तराखंड की राजनीति में BJP विधायक राजकुमार पोरी का एक चौंकाने वाला बयान वायरल हो रहा है, जिसने जनता को हैरान और आक्रोशित कर दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान पौड़ी के विकास पर सवाल पूछे जाने पर विधायक ने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर स्वतंत्रता सेनानियों की आत्मा भी तड़प उठे!
विधायक पोरी ने कहा कि “पौड़ी वास्तव में एक स्वर्णिम शहर है, लेकिन इसका विकास इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि देश को जल्दी आज़ादी मिल गई और अंग्रेज चले गए। अगर अंग्रेज दो-चार साल और रुकते, तो पौड़ी का चहुंमुखी विकास कब का हो चुका होता!”
ट्रिपल इंजन सरकार में विधायक, फिर भी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे!
हैरानी की बात यह है कि राजकुमार पोरी उसी भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं, जो इस समय ट्रिपल इंजन सरकार चला रही है। जनता ने उन्हें पौड़ी के विकास के लिए चुना था, न कि अंग्रेजों की तारीफ करने के लिए!
जनता से सवाल: अगर अंग्रेज दो-चार साल में पौड़ी का विकास कर सकते थे, तो जनप्रतिनिधियों ने इतने सालों में क्या किया?
आजादी के 78 साल और उत्तराखंड राज्य बनने के 25 साल बीत चुके हैं, लेकिन विधायक महोदय आज भी औपनिवेशिक शासन को विकास का आधार बता रहे हैं। क्या तीन साल से विधायक रहते हुए उन्होंने खुद कोई ठोस कदम उठाया? या फिर यह बयान सिर्फ अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश है?
सोती सरकार, सोते विधायक!
मजेदार बात यह है कि इसी विधायक का दो दिन पहले ही एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनसभा में सोते नजर आए थे!
अब सवाल यह है कि जो विधायक खुद सो रहे हैं, वो पौड़ी के विकास का सपना कैसे जगा सकते हैं?