1600 छात्रों को प्रवेश शिक्षक एक भी नहीं।
एमबीपीजी कॉलेज में सांध्यकालीन सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शनिवार को सम्पन्न हो चुकी है। बीए, बीएससी और बीकॉम में करीब 1600 छात्र छात्राओं ने इस सत्र में दाखिला लिया है। लेकिन शाम की पाली के लिए शिक्षकों की व्यवस्था न होने से कक्षाएं संचालित करने का शेड्यूल तैयार नहीं हो पा रहा है। ऐसे में पढ़ाई कैसे शुरू होगी ये बड़ा सवाल है, मगर उच्च शिक्षा विभाग को भी इससे कोई सरोकार नहीं है।
एमबीपीजी कॉलेज में सभी आवेदकों को स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश दिए जाने की मांग को लेकर छात्र आंदोलन हुआ था। इसे देखते हुए 17 नवम्बर को उच्च शिक्षा विभाग ने यहां सांध्यकालीन कक्षाएं शुरू करने का शासनादेश जारी किया था। इसी क्रम में एमबीपीजी कॉलेज में शाम की पाली में दाखिले हुए। कॉलेज के प्रवेश कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार बीए में 1166, बीकॉम में 290, बीएससी पीसीएम और जेडबीसी में 158 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है। इन विद्यार्थियों की पढ़ाई शाम की पाली में होनी है। कॉलेज में कार्यरत शिक्षकों के आधार पर सुबह की पाली में प्रवेश हो चुके हैं। इन शिक्षकों के हिस्से सुबह के सत्र में ही 3 से ज्यादा क्लास आ रही हैं। अब अगर शिक्षकों की व्यवस्था नहीं होती है तो सांध्यकालीन सत्र के विद्यार्थियों के लिए समस्या खड़ी हो सकती है।
सांध्यकालीन कक्षाओं के प्रवेश शनिवार को सम्पन्न हुए। छात्र संख्या के अनुसार पत्र निदेशालय को भेजा जाएगा और जैसे आदेश मिलेंगे उसी अनुसार कक्षाएं संचालित की जाएंगी। – डॉ. बीआर पंत, प्राचार्य एमबीपीजी कॉलेज