ब्रेकिंग न्यूज:पांच माह में की सभी घोषणाओं का जीओ जारी करेंगे: धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने अपने पांच माह के कार्यकाल में जितनी भी घोषणाएं की हैं उन सभी का शासनादेश जारी होगा। कुछ शासनादेश जारी हो गए हैं, जो बचे हैं उनका भी शासनादेश जल्द ही जारी होगा। शासनादेश की प्रक्रिया लंबी होती है, इसलिए इसमें देरी हो रही है। सरकार की मंशा साफ है।
उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों से लेकर आशाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, उपनल कर्मियों, पीआडी जवानों का मानदेय बढ़ाने का शासनादेश जारी हो गया है। अन्य मामले में भी काम चल रहा है। नुमाइशखेत मैदान में रविवार को आयोजित विजय संकल्प यात्रा के के दौरान उन्होंने यह बात कही। सीएम धामी ने कहा कि विजय संकल्प यात्रा हरिद्वार और बागेश्वर से शुरू हो रही है। यात्रा में जनता की भीड़ यह बता रही है कि बीजेपी भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी।
धामी ने कहा कि 24000 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जल्द पुलिस भर्ती से लेकर अन्य विभागों में भर्ती शुरू होंगी। ऑनलाइन पढ़ाई के लिए 10वीं, 12वीं तथा सरकारी डिग्री कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चों को जल्द टैबलेट दिए जाएंगे। इसके लिए निविदाएं मंगाई गई हैं। इसके अलावा टैबलेट खरीदने के लिए बच्चों के खाते खुलवाए जाएंगे तथा उनमें धनराशि डाली जाएगी।
सीएम धामी ने कहा कि हम केवल चुनाव के लिए काम नहीं करते हैं। हम सैनिकों की भूमि से आते हैं। हम जानते हैं सैनिक किन परिस्थितियों में काम करता है। कोरोना काल में जो लोग भी प्रभावित हुए उनके खातों में सरकार अब तक डीबीटी के माध्यम से पांच लाख 60 हजार लोगों को राहत राशि दे चुकी है। वात्सल्य योजना महालक्ष्मी किट योजना समेत कई योजनाएं सरकार चला रही है। युवाओं को स्वस्थ बनाने के लिए सरकारने हर गांव में एक ओपन जिम बनाने का में संकल्प लिया है। इसमें तेजी से काम हो रहा है।
उन्होंने केंद्र सरकार की तारीफ कर डबल इंजन की सरकार को मजबूती देने की अपील की।