आईपीएस सिन्हा, मुरुगेशन और गुंज्याल को एडीजी रैंक
देहरादून। सरकार ने आठ आईपीएस अफसरों के प्रमोशन किए हैं, जबकि दो अन्य को सलेक्शन ग्रेड दिया है।
शुक्रवार को मुख्य सचिव एसएस संधु की अध्यक्षता में आईपीएस अफसरों के प्रमोशन पर मुहर लगाई गई। 97 बैच के आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक अमित सिन्हा, वी मुरुगेशन और संजय गुंज्याल को अपर पुलिस महानिदेशक रैंक में प्रोन्नति को हरी झंडी दी गई। सिन्हा विजिलेंस व पुलिस आधुनिकीकरण, मुरुगेशन अपराध व कानून व्यवस्था तो गुंज्याल इंटेलीजेंस का जिम्मा देख रहे हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक रैंक में अब पांच अफसर हो जाएंगे। इससे पहले आईपीएस पीवीके प्रसाद व अभिनव कुमार इस रैंक में हैं। वहीं, 2004 बैच के डीआईजी (इंटेलीजेंस) केवल खुराना व डीआईजी (पीएसी) विमला गुंज्याल को पुलिस महानिरीक्षक रैंक में प्रोन्नत होंगे। एसएसपी रैंक के तीन अफसरों व 2008 बैच की निवेदिता कुकरेती, पी रेणुका देवी और बरिंदर जीत सिंह को डीआईजी रैंक में प्रमोशन देने के लिए हरी झंडी दी गई है। 2009 बैच के आईपीएस व एसएसपी यूएसनगर दिलीप कुंवर व 40 वीं बटालियन के कमांडेंट ददन पाल सिंह को सलेक्शन ग्रेड दिया गया है। बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंदवर्धन, डीजीपी अशोक कुमार व कार्मिक विभाग के अफसर मौजूद रहे। एक जनवरी, 2022 से यह प्रमोशन आदेश लागू होने हैं।