newsdipo

Breaking News: खराब परफॉर्मेंस पर सरकार का कड़ा फैसला, नैनीताल हाइकोर्ट के दो उप महाधिवक्ता हटाए

देहरादून। हाइकोर्ट में राज्य सरकार की ओर से कमजोर पैरवी करने पर शासन ने दो उप महाधिवक्ताओं और एक फ्री होल्डर की आबद्धता समाप्त कर दी है। सचिव न्याय एवं विधि परामर्श धनंजय चतुर्वेदी की ओर से जारी आदेश के अनुसार दो उप-महाधिवक्ताओं अमित भट्ट व शेर सिंह अधिकारी और फ्री होल्डर सिद्धार्थ बिष्ट की आबद्धता तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।

Exit mobile version