You dont have javascript enabled! Please enable it! गुमशुदा सेना के जवान को पुलिस ने सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया। - Newsdipo
August 6, 2025

गुमशुदा सेना के जवान को पुलिस ने सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया।

0

दिनांक 13.12.2021 को श्री चंदन सिंह मेहरा पुत्र स्वर्गीय रतन सिंह निवासी नौलिंग रेस्टोरेंट बेरीनाग द्वारा थाना बेरीनाग में अपने पुत्र मनीष सिंह मेहरा उम्र 24 वर्ष, जो कि भारतीय सेना में कार्यरत है, के अवकाश के बाद घर से अपनी यूनिट में जाने हेतु दिनांक 6 दिसंबर 2021 को निकल जाने, तथा अब तक यूनिट में न पहुंचने एवं लापता हो जाने के संबंध में तहरीरी सूचना दी। सूचना के आधार पर थाना बेरीनाग में गुमशुदगी में अभियोग दर्ज किया गया । पुलिस_अधीक्षक_पिथौरागढ़_श्री_लोकेश्वर_सिंह के आदेशानुसार, थानाध्यक्ष बेरीनाग श्री_प्रताप_सिंह_नेगी द्वारा उपरोक्त गुमशुदा व्यक्ति की तलाश हेतु उपनिरीक्षक_किशोर_पंत के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस की मदद से गुमशुदा की लोकेशन कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्रांतर्गत पाए जाने पर, आज दिनांक 15.12.2021 को उपनिरीक्षक किशोर पंत द्वारा कोतवाली हल्द्वानी पुलिस की मदद से गुमशुदा मनीष सिंह मेहरा को रेलवे बाजार हल्द्वानी के एक होटल से बरामद कर लिया है । मनीष सिंह उपरोक्त को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्दगी किया गया । परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया ।

पुलिस_टीम
1-उ0नि0 किशोर पन्त- चौकी प्रभारी चौकोड़ी
2-उ0नि0 जावेद हसन- एसओजी
3-का0 राजकुमार- सर्विलांस
4-का0 विपिन ओली- साईबर सैल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: <b>Alert:</b> Content is protected !!