September 2, 2025

धारचूला क्षेत्रान्तर्गत पहाड़ी से फिसलकर गहरी खाई में गिरने से हुई युवक की मौत, कोतवाली धारचूला पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय व्यक्तियों के मदद से शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया अस्पताल।

0
1658765825689

दिनाँक- 24.07.2022 को ब्लॉक प्रमुख धारचूला, श्री धन सिंह धामी द्वारा कोतवाली धारचूला में सूचना दी गई कि ऐलागाड़ से ऊपर जुम्मा से स्याकूरी की ओर जाने वाले रास्ते से एक व्यक्ति पहाड़ी से फिसलकर खाई में गिरा हुआ है। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धारचूला, श्री कुँवर सिंह रावत मय हमराही कर्म0 गणों के आपदा उपकरणों सहित राहत एवं बचाव हेतु तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुए तथा घटनास्थल पर पहुँचकर देखा तो एक व्यक्ति लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिरा हुआ था। पुलिस टीम द्वारा स्थानीय ग्रामीणों की मदद से खाई में गिरे हुए व्यक्ति को निकाला गया, जिसकी पहचना राहुल सिंह पुत्र बिशन सिंह धामी, निवासी- स्याकूरी धारचूला उम्र- 42 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया।

#रेस्क्यू_टीम_का_विवरण:-
1- श्री के0 एस0 रावत, प्रभारी निरीक्षक धारचूला
2- का0 आन सिंह मेहरा
3- का0 महेन्द्र कुमार
4- का0 आकाश आर्य
5- का0 गौरव राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *