उत्तराखंड पुलिस में तैनात कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 2 वर्ष पूर्व हुआ था विवाह

Vimal Tamta Uttarakhand Police: उत्तराखंड पुलिस में तैनात विमल टम्टा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत परिजनों में मचा कोहराम
राज्य के उधमसिंह नगर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में अकस्मात निधन हो गया। मृतक कांस्टेबल की पहचान विमल टम्टा के रूप में हुई है। विमल के अकस्मात निधन की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं समूचे पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है। बताया गया है कि मृतक कांस्टेबल विमल का करीब दो साल पहले ही विवाह हुआ था। वह अपने पीछे पूरे परिवार के साथ 6-7 माह के एक मासूम बच्चे को भी रोते बिलखते छोड़ गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर तहसील क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी निवासी विमल टम्टा उत्तराखण्ड पुलिस में कांस्टेबल के रूप में कार्यरत थे। 2009 बैच के कांस्टेबल विमल की इन दिनों तैनाती पुलिस लाइन में थी। बताया गया है कि बीती रात जब वह अपने कमरे में थे तो एकाएक उनकी तबीयत खराब हो गई। परिजनों को इस बात का पता तब चला, जब विमल अपने बेड में बेहोश पड़ा हुआ मिला। जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। आननफानन में परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक कांस्टेबल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।