मृतक को जारी कर दिया वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र
नई टिहरी टीएचडीसी में कार्यरत रहे एक व्यक्ति की मौत के नौ महीने बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें कोविड वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र जारी किया है। टीएचडीसी कर्मचारी जयपाल गुसाई ने पिछले साल मार्च में कोविड की पहली डोज लगाई थी, लेकिन उसके बाद कोरोना के कारण उनकी अप्रैल में मौत हो गई। अब विभाग ने दूसरी डोज लगाते हुए उनके मोबाइल पर उन्हें प्रमाणपत्र भी जारी कर दिया। मृतक के बेटे ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
टीएचडीसी भागीरथीपुरम में लिपिक जयपाल गुसाईं के बेटे आशीष गुसाईं के पास था। आशीष गुसाईं ने बताया कि बीते सोमवार की रात उनके मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें उनके पिता की दूसरी डोज लगाने का संदेश था और उन्हें कोविड वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र भी जारी किया गया था। यह विभाग की लापरवाही है। प्रभारी सीएमओ डा. एलडी सेमवाल ने बताया कि फोन पर संदेश देहरादून से प्रसारित किए जाते हैं। जिले से इस तरह का कोई भी संदेश नहीं भेजा जाता है।