15 से 18 साल वालों का वैक्सीनेशन 3 जनवरी से
शासन ने इस संबंध में सभी डीएम और सीएमओ को जारी किया आदेश
देहरादून। प्रदेश में तीन जनवरी से 15 से 18 साल के किशोरों का कीविड का टीकाकरण शुरू होगा। सचिव शिक्षा एवं स्वास्थ्य की ओर से इस संबंध में संयुक्त रूप से समस्त जिलाधिकारियों एवं मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है।
कहा गया है कि इन बच्चों को कॉवैक्सीन के टीके लगेंगे। सभी 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों को जो प्राईवेट स्कूल, सरकारी स्कूल, केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूल स्थानीय निकाय द्वारा चलाए जा रहे स्कूल मदरसा, आदिवासी क्षेत्र के स्कूल संस्कृत स्कूल में पढ़ रहे हैं, उनका कोविड-19 वैक्सीनेशन होना है। शिक्षा विभाग यह तय करे कि इनके आईकार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर वैक्सीनेशन प्रक्रिया के दौरान उपलब्ध रहें, जिससे पात्र बच्चों का पंजीकरण कोविन पोर्टल पर किया जा सके स्कूल अपने जिले में पंजीकृत किशोरों की लिस्ट जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को देना तय करें। इसके बाद जनपद द्वारा बच्चों की लिस्ट राज्य को उपलब्ध कराई जाएगी।