आखिर क्या हो गया देवभूमि को! बेटे ने पिता की पीट-पीटकर की हत्या मां हुई अधमरी

Khatima Udhamsingh Nagar: कलयुगी बेटे ने वृद्ध माता-पिता को डंडे से पीटा, पिता की हुई मौके पर ही मौत, मां गंभीर रूप से घायल…
राज्य का उधमसिंह नगर जिला वास्तव में अपराधियों की राजधानी ही बन चुका है। अब तक सामने आई रिपोर्ट्स तो यही कहती हैं कि राज्य में सर्वाधिक अपराध उधमसिंह नगर जिले में ही होते हैं। इसी जिले की खटीमा तहसील क्षेत्र से आज फिर दिल को झकझोर देने वाली हृदयविदारक सनसनीखेज वारदात सामने आ रही है जहां पारिवारिक कलह से गुस्साए बेटे ने न सिर्फ डंडे से पीट पीटकर बुजुर्ग पिता की बेरहमी से हत्या कर दी बल्कि बीच बचाव करने आई अपनी मां को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। खून के रिश्तों को कलंकित करने वाली इस दर्दनीय हत्याकांड की खबर मिलते ही जहां पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी दहशत के साथ ही सनसनी फ़ैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही हत्यारोपी बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले की खटीमा तहसील क्षेत्र के श्रीपुर बिछुवा गांव धरम सिंह बोरा का अपने पुत्र लक्ष्मण सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बेटा लक्ष्मण अपने बुजुर्ग पिता को न सिर्फ गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगा बल्कि चंद मिनटों में ही उसने आपा खोकर पिता के सिर पर डंडे से वार कर दिया। जिससे धरम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं जब उसकी मां भवानी देवी वहां बीच-बचाव करने को पहुंची तो लक्ष्मण ने उसे भी डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। गंभीर रूप से घायल भवानी देवी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने आरोपी लक्ष्मण को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 302, 504, 323, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।