Site icon newsdipo

रूस के खिलाफ बंदूक की नोक पर ही करूंगा यह काम, अरबपति एलन मस्‍क का बड़ा ऐलान

IMG_20220305_153917

दुनिया के सबसे अमीर इंसान और स्‍टारलिंक इंटरनेट कंपनी के मालिक एलन मस्‍क ने रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 10 दिनों से जारी जंग में बड़ा ऐलान किया है। मस्‍क ने कहा कि उनकी कंपनी स्‍टारलिंक को कुछ सरकारों (यूक्रेन शामिल नहीं) की ओर से कहा गया है कि वह रूस के न्‍यूज संगठनों को अपने प्‍लेटफार्म से ब्‍लॉक कर दें। मस्‍क ने कहा कि वह अभिव्‍यक्ति की आजादी के समर्थक हैं और जब तक बंदूक की नोक पर नहीं कहा जाएगा, वह रूसी संगठनों को ब्‍लॉक नहीं करेंगे।

ट्विटर पर यह कहे जाने पर कि रूसी न्‍यूज संगठन प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं, इस पर एलन मस्‍क ने करारा जवाब देते हुए कहा कि सभी न्‍यूज स्रोत आंशिक रूप से प्रोपेगैंडा ही फैलाते हैं। कुछ ऐसे होते हैं जो दूसरों से ज्‍यादा करते हैं। यूक्रेन की जंग को देखते हुए उन्‍होंने यह भी कहा, ‘मुझे यह कहने में घृणा हो रही है लेकिन हमें तेल और गैस का उत्‍पादन तत्‍काल बढ़ाना होगा। असाधारण समय में असाधारण कदम उठाने की जरूरत होती है।’ बता दें कि कई अमेरिकी कंपनियों ने रूसी मीडिया संगठनों को अपने प्‍लेटफार्म से ब्‍लॉक कर दिया है और मस्‍क पर भी ऐसा करने के लिए दबाव डाला जा रहा था।

कृपया इस्‍तेमाल करते समय सावधानी बरतें: मस्‍क
मस्‍क ने चेतावनी दी कि स्‍टारलिंक केवल एकमात्र गैर रूसी कम्‍यूनिकेशन सिस्‍टम है जो अभी भी यूक्रेन के कुछ हिस्‍सों में काम कर रहा है। इसलिए उसको निशाना बनाए जाने की आशंका ज्‍यादा है। कृपया इसे इस्‍तेमाल करते समय सावधानी बरतें। इससे पहले रूस के जोरदार हमलों का सामना कर रहे यूक्रेन की मदद के लिए एलन मस्‍क भी आगे आए थे। यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री मयखैलो फेदोरोव के अनुरोध करने पर मस्‍क ने तत्‍काल यूक्रेन को अंतरिक्ष से इंटरनेट देना शुरू कर दिया था।

यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री ने मस्‍क को ट्वीट करके कहा कि रूस की ओर से लगातार साइबर हमले किए जा रहे हैं और हमें आपके मदद की तुरंत जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि मस्‍क आप मंगल ग्रह पर शहर बसाना चाहते हैं, यहां रूस यूक्रेन पर कब्‍जा करने का प्रयास कर रहा है। फेदोरोव ने कहा, ‘एलन मस्‍क हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया हमें स्‍टारलिंक स्‍टेशन मुहैया कराए जाएं ताकि रूसी के इस क्रूर हमले का हम सामना कर सकें। इसके जवाब में मस्‍क ने कहा था, ‘स्‍टारलिंक (इंटरनेट) सर्विस अब यूक्रेन में सक्रिय है। कई और टर्मिनल रास्‍ते में हैं।’

Exit mobile version