You dont have javascript enabled! Please enable it! आप भी बना रहे हैं नैनीताल जाने का प्लान तो हजार बार सोच लीजिए 700 पर्यटकों को किया वापस - Newsdipo
December 23, 2024

आप भी बना रहे हैं नैनीताल जाने का प्लान तो हजार बार सोच लीजिए 700 पर्यटकों को किया वापस

0
1650111971505

Nainital Hotel Booking: नैनीताल हुआ हाउसफुल पर्यटकों को निराश होकर आधे रास्ते से ही पुलिस ने लौटाया घर

यदि आप भी गर्मी की छुट्टियों में नैनीताल घूमने जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है जी हां आपको बता दें कि नैनीताल जाने से पहले अपनी बुकिंग कर ले अन्यथा आपको आधे रास्ते से ही लौटा दिया जाएगा। जी हां बिना बुकिंग के पर्यटक नैनीताल की सैर करने से वंचित रह जाएंगे। 4 दिन के अवकाश के बाद नैनीताल के सभी होटल गेस्ट हाउस स्थाई तथा अस्थाई पार्किंग सभी पूरी तरीके से हाउसफुल है। बता दें कि हाउसफुल के चलते सिर्फ उन्हीं गाड़ियों को पुलिस द्वारा नैनीताल के लिए एंट्री दी जा रही है जिनकी होटल में पहले से बुकिंग हुई है। शुक्रवार को चेकिंग के दौरान लगभग 700 पर्यटको के वाहनों को पुलिस द्वारा वापस लौटाया गया।एसपी ट्रैफिक जगदीश चंद्र ने कहा कि यह व्यवस्था केवल पीक दिनों में यातायात को नियंत्रित करने के लिए की जा रही है।

दूर दूर से आए पर्यटक नैनीताल घूमने की चाह में खुद को स्थानीय निवासी बताकर झूठ बोलकर काठगोदाम तक तो पहुंच गए लेकिन जब काठगोदाम पर उनके आधार कार्ड चेक किए गए तो पता चला कि वह झूठ बोलकर नैनीताल घूमने के लिए काठगोदाम तक पहुंचे हैं। वही कुछ पर्यटकों ने चेकिंग के दौरान ही ऑनलाइन बुकिंग चेक की यदि उन्हें कोई भी होटल का रूम खाली मिला तो उन्होंने तुरंत बुकिंग कर ली और बुकिंग दिखाकर नैनीताल की ओर रवाना हो गए इसके साथ ही कुछ पर्यटको के हाथ निराशा लगी और उन्हें वापस बिना नैनीताल घूमने ही घर लौटना पड़ा। कई पर्यटक को की तो पुलिस से भी कहासुनी हो गई चेकिंग के दौरान वाहनों की लंबी कतार से जाम में खड़े पर्यटक परेशान होकर पुलिस कर्मियों पर भड़क उठे। बुकिंग वाले वाहनों को मोती नगर तिराहे से पंचायत घर की ओर डायवर्ट करके कालाढूंगी के रास्ते नैनीताल भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *