Site icon newsdipo

सूटकेस में युवती का शव ले ले जा रहा युवक युवक पकड़ा

1648173991305

पिरान कलियर / रुड़की। गेस्ट हाउस से सूटकेस में युवती का शव रखकर ले जा रहे युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में युवक ने कहा कि दोनों में प्रेम संबंध थे। लोगों के तंज से परेशान होकर युवती ने खुद ही जहर खाया है। शव गंगनहर में फेंककर वह भी कूदकर आत्महत्या करने जा रहा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे हरिद्वार के ज्वालापुर निवासी युवक स्कूटी पर एक सूटकेस और फिर युवती को लेकर मरगुबपुर स्थित गेस्ट हाउस में आया था। रात करीब आठ बजे वह सूटकेस लेकर बिना युवती के नीचे उतर रहा था। उसे घबराया हुआ देखकर “गेस्ट हाउस संचालकों को शक हो गया, युवक से जब पूछताछ की तो वो भागने लगा, इस पर उसे पकड़कर सूटकेस खोला तो शव मिला। सूचना मिलते ही एसओ धर्मेंद्र राठी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को हिरासत में ले लिया

मोहल्ले के लोगों को इसकी भनक लग गई थी। इसे लेकर वह युवती पर तंज कसते थे, जिससे वह परेशान थी। इसे लेकर दोनों ने आत्महत्या करने की ठान ली थी। बताया कि कलियर आने से पहले ही युवती ने जहर खा लिया था। गेस्ट हाउस में पहुंचने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई थी। उसने शव को सूटकेस में बंद किया और गंगनहर में फेंकने जा रहा था। वह भी गंगनहर में कूदने वाला था। एसओ ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों के परिजनों को सूचना दी गई है। तहरीर आते ही केस दर्ज किया जाएगा। उधर, सीओ विवेक

Exit mobile version