Rishikesh YouTuber Bike accident : ऋषिकेश में भयावह सड़क हादसे का शिकार हुई यूट्यूब की बाइक , युवक की चली गई जिंदगी…..
Rishikesh YouTuber Bike accident : उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जिनकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति है जिसके कारण वाहन चालक अपने वाहन से नियंत्रण खोकर हादसो को न्योता देते हैं। ऐसी ही कुछ खबर योगनगरी ऋषिकेश से सामने आ रही है जहां पर यूट्यूबर की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसके चलते बाइक राइडर युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद से मृतक के परिजन सदमे में है। वहीं पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
YouTuber Yash prajapati uk14 vlogs
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के योगनगरी ऋषिकेश शहर के कैनाल रोड श्यामपुर के निवासी यूट्यूबर यश प्रजापति अपने दोस्त ऋषि कुशवाहा के साथ बाइक पर सवार होकर बीते सोमवार की रात इंद्रमणि बडोनी चौक की ओर जा रहे थे। तभी इस दौरान रामा पैलेस के सामने से आ रही कार से अचानक बाइक की जोरदार भिंडत हो गई। यह भिंडत इतनी जोरदार थी कि इसमें बाइक के परखच्चे तक उड़ गए और बाइक चला रहे यश प्रजापति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठे ऋषि कुशवाहा गम्भीर रूप सिंह घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है लेकिन उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें एम्स रेफर कर दिया।
यश का UK14 VLOGS के नाम से है यूट्यूब और इंस्टाग्राम चैनल, यही अपलोड करते थे अपनी बाइक राइडिंग की खौफनाक विडियो:-
इस संबंध में घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की बाइक की रफ्तार काफी तेज थी जिस कारण से यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीँ मामले की जांच भी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यश प्रजापति बाइक राइडर थे जो अपनी बाइक से संबंधित वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते थे। उनका UK14 VLOGS नाम से यूट्यूब और इंस्टाग्राम चैनल है, जिस पर वह अपनी इन वीडियो को अपलोड करते थे। अब इसे संयोग ही समझा जाएगा कि जिस तरह की दर्दनाक बाइक हादसे की विडियो पर यश ब्लाग बनाते थे, उसी तरह के भयावह सड़क हादसे ने उनकी जान ले ली। उनकी डरावनी बाइक राइडिंग के ब्लाग देखकर भी इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि बाइक की रफ्तार कितनी तेज रही होगी। बहरहाल इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।