You dont have javascript enabled! Please enable it! *भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर प्रतिबंधित मार्ग से घड़ियों की तस्करी करते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार* - Newsdipo
December 23, 2024

*भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर प्रतिबंधित मार्ग से घड़ियों की तस्करी करते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

0
248804577_5273921372622665_5589389457671449968_n
आज दिनांक 29-10-2021 को जनपद चंपावत के थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत *चौकी शारदा बैराज* थाना बनबसा पुलिस द्वारा दौरानी चेकिंग भारत – नेपाल सीमा से लगे श्मशान घाट के पास से *सुनील बाल्मीकि पुत्र रामचंद्र,* निवास बेलबंद गोट, थाना बनबसा, उम्र 23 वर्ष को मोटरसाइकिल संख्या UKO3 B 8587 से *प्रतिबंधित मार्ग* से 410 घड़ियों को नेपालराष्ट्र ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया है ।
अभियुक्त उपरोक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु मय माल के *कस्टम विभाग* के सुपुर्द किया गया।
सुनील बाल्मीकि उपरोक्त द्वारा बताया गया कि *यह घड़ियां दिल्ली से कम दामो मे लाकर ऊंचे दामों में नेपाल बेचने* जा रहा था !
 
*पुलिस टीम-*
1-उप निरीक्षक सुमन पंत
2-उप निरीक्षक नवल किशोर
3- कॉन्स्टेबल मुस्तफा अंसारी
4-कांस्टेबल यतेंद्र रावत
5-कांस्टेबल जल पुलिस प्रताप
6-कांस्टेबल जल पुलिस विनोद यादव
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *