वर्तमान परिदृश्य मे नशा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है, विशेषकर युवाओं मे इसका प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है, आये दिन युवा नशे का शिकार होकर अपना जीवन बर्बाद कर दे रहे हैं। उत्तरकाशी जनपद में नशा उन्मुलन हेतु एस0पी0उत्तरकाशी, श्री मणिकांत मिश्रा शुरुआत से ही “नशामुक्त उत्तरकाशी” अभियान चला रखा है।
जिसके तहत पुलिस द्वारा एक ओर नशे के अवैध कारोबारियों पर लगाम कसी जा रही है, नशे के अवैध कारोबार को खत्म करने के लिये, नशे के व्यापारियों को लगातार सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ नशे के दुष्प्ररिणामों से सम्बन्धित जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजनमानस विशेषकर युवा वर्ग को नशे के प्रति जागरुक किया जा रहा है।.
इस क्रम में आज 27.10.2021 को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में छात्रों को नशे के प्रति जागरूक किया गया,उनके द्वारा सभी छात्रों को बताया गया कि नशा एक अभिशाप है,हमे हर हाल में इससे दूर रहना है,उनके द्वारा बताया गया कि नशा हमारे जीवन को पूरी तरह बर्बाद कर देता है, पहले हम दोस्तों के साथ थोड़ी-थोड़ी करके नशे का सेवन करते है, धीरे-धीरे फिर हम नशे के आदि हो जाते है,इसलिए हमें अपना पूरा ध्यान अपने करियर, पढ़ाई और अपने काम पर रखना है, जो लोग समाज को नशे से खराब कर रहे है,उसकी सूचना देकर पुलिस का सहयोग करें।