You dont have javascript enabled! Please enable it! आई०एच०एम० टिहरी के सहायक प्रोफेसरों ने लगाई AICTE के मानकानुसार प्रवेश वेतन देने की गुहार - Newsdipo
December 23, 2024

आई०एच०एम० टिहरी के सहायक प्रोफेसरों ने लगाई AICTE के मानकानुसार प्रवेश वेतन देने की गुहार

0
WhatsApp Image 2021-10-22 at 10.00.13 AM

स्टेट इन्स्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेन्ट, कंटरिंग टेक्नोलॉजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशन, नई टिहरी में विभागीय संविदा में कार्यरत सहायक प्रोफेसरों ने प्रदेश सरकार से अखिल भारतीय तकनीकि शिक्षा परिषद (AICTE) की मार्च 2019 की अधिसूचना के अनुसार न्यूनतम प्रवेश वेतन अथवा समकक्ष मानदेय दिये जाने की गुहार लगाई। माननीय मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री उत्तराखण्ड को प्रेषित ज्ञापन में सहायक प्रोफेसरों ने कहा कि वे संस्थान में स्वीकृत पदों के सापेक्ष निरन्तर कई वर्षों से कार्यरत है तथा उनकी नियुक्ति अखबारों में प्रकाशित विज्ञप्ति के द्वारा खुली स्पर्धा के माध्यम से कुलपति महोदय, उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून की अध्यक्षता में सरकार द्वारा गठित चयन समिति के द्वारा की गई है, पूर्व में भी उनके द्वारा सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया गया था, जिसके क्रम में शासन द्वारा कहा गया था, कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न वित्तीय स्थिति के दृष्टिगत उक्त प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया जा सकता। फलस्वरुप अब सहायक प्रोफेसरों ने सरकार से पुनः अखिल भारतीय तकनीकि शिक्षा परिषद (AICTE) की मार्च 2019, की अधिसूचना के अनुसार प्रवेश वेतन अथवा समकक्ष सम्मानजनक मानदेय दिये जाने और AICTE के मानकानुसार पूर्व से नियुक्त सहायक प्रोफेसरों के नियमितिकरण हेतु लम्बित सेवानियमावली में विनियम रखे जाने की गुहार लगाई। इस ज्ञापन में श्री प्रदीप नेगी, श्री कुलदीप सिंह, श्री जसवंत जयाडा, श्री हितेश रमोला, श्री अभिषेक चौहान, श्री राहुल शर्मा श्री दीपक रावत, श्री अनिल टम्टा, श्री नवीन राणा एवं श्री मुकेश बड़थ्वाल ने हस्ताक्षर किये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *