You dont have javascript enabled! Please enable it! Body Of Ranger Missing From Haldwani Found In Bhimtal Lake
December 23, 2024

हल्द्वानी से लापता रेंजर का शव भीमताल झील में मिला

0
ranger-harish-panedy

रेंजर के बेटे ने वन अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

भीमताल। बीते 15 दिनों से लापता तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर डिवीजन में तैनात रेंजर हरीश चंद्र पांडे का शव बुधवार सुबह भीमताल झील से बरामद हुआ। रेंजर के बेटे ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब नौ बजे स्थानीय निवासी भूपेंद्र कनौजिया को भीमताल झील में एक शव उतराता दिखा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को झील से बाहर निकाला। जेब में मिले फोटो और पहचान पत्रों के आधार पर शव की पहचान हल्द्वानी के ऊंचापुल निवासी 55 वर्षीय हरीश चंद्र पांडे के रूप में हुई। मूल रूप से अल्मोड़ा के पांडेखोला के रहने वाले हरीश तराई केंद्रीय वन प्रभाग के रुद्रपुर डिवीजन में रेंजर पद पर तैनात थे। वह बीते 29 नवंबर से लापता चल रहे थे। परिजनों ने हल्द्वानी में उनकी गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी।

भीमताल थानाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शव पांच से छह दिन पुराना हो सकता है। मौत कैसे हुई इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *