थाना गैरसैण पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया चैकिंग अभियान
पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत सिंह चौहान महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग श्री विमल प्रसाद महोदय के पर्यवेक्षण में दिनांक 28/10/2021 को थाना गैरसैण पुलिस एवं परिवहन विभाग जनपद चमोली द्वारा थाना गैरसैण क्षेत्रान्तर्गत धुनार घाट व अन्य स्थानों में संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान चलाकर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग की गयी एवं यातायात के नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।इस दौरान ए.आर.टी.ओ. कालेश्वर, थानाध्यक्ष श्री सुभाष जखमोला, HCP विकास बलूनी एवं अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहें।
#वर्चुअल_पुलिस_स्टेशन_जनपद_चमोलीFollows us:-WhatsApp 9458322120,Facebook:- chamoli police,Twitter @chamolipolice @SP_chamoli,Instagram @chamolipolice