मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश में आयी आपदा से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने प्रदेश को पूरी मदद का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने आपदा पीड़ितों की मदद के लिये राज्य सरकार को आर्थिक सहयोग के साथ ही अन्य आवश्यक मदद के लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं गुजरात के मुख्यमंत्रियों का आभार व्यक्त किया है।