India vs NZ 2nd T-20: सूर्यकुमार-हार्दिक ने करवाई Team india को सीरीज में बराबरी, लखनऊ टी-20 छह विकेट से जीता
भारत ने छह विकेट से जीता दूसरा मैच, पर कीवी टीम ने छुड़ा दिए पसीने; सीरीज 1-1 से बराबर
टीम इंडिया ने रविवार (29 जनवरी, 2023) को दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को हरा दिया। यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स सिटी (Ekana Sportz City) मैदान में हुए इस मुकाबले में भारत ने छह विकेट से जीत अपने नाम की और तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। दरअसल, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था और 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए थे। भारतीय बॉलर्स के आगे कीवी टीम का शीर्ष क्रम बुरी तरह लखड़खड़ा गया था और वह सिर्फ 100 रन का आसान सा टारगेट सामने रख पाई। जवाबी पारी में हार्दिक एंड कंपनी ने 19.5 ओवर्स में चार विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए। हालांकि, आखिर में मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर फंस गया था टीम इंडिया एक-एक निकालने के लिए कीवियों के आगे पसीने छुड़ा रही थी, पर सूर्या ने सेकेंड लास्ट बॉल पर चौका जड़ टीम को जिता दिया।