हल्द्वानी से पहाड़ जाने वाले यात्रियों के लिए फिर बदला ट्रेफिक प्लान, देखकर ही निकलें
हल्द्वानी से पहाड़ जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। काठगोदाम में स्थित कलसिया पुल के निर्माण कार्य के चलते यातायात पुलिस द्वारा एक बार फिर ट्रैफिक प्लान बदला गया है। बताया गया है कि यह ट्रेफिक प्लान आगामी 26 मार्च से लागू होगा। जिसका प्रयोग वाहन चालकों द्वारा हर हाल में किया जाएगा। आइए जानते हैं नए ट्रेफिक प्लान के बारे में:-
1) बरेली रोड से आने वाले समस्त वाहन मोतीनगर से जयपुर बीसा, गन्नास सेंटर, पंचायतघर, आर0टी0ओ0 रोड, हनुमान मंदिर कमलुवागांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए नैनीताल, भवाली, भीमताल, अल्मोड़ा की ओर रवाना होंगे।
2) रामपुर रोड से आने वाले समस्त वाहन पंचायतघर से आर0टी0ओ0 रोड , हनुमान मंदिर कमलुआगांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए नैनीताल,भवाली,भीमताल, अल्मोड़ा की ओर जाएंगे।
3) सभी बड़े वाहन लामाचौड़ तिराहे से कमलुवागांजा, हनुमान मंदिर, आर0टी0ओ0 रोड ,पंचायत घर ,मोतीनगर, तीनपानी से होते हुए गोला रोड पर खड़े किये जायेंगे।
4) मंडी से निकलने वाले भारी वाहन रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक की अवधि में आवागमन कर सकते है। इसके अतिरिक्त ये सभी वाहन गोला रोड पर पार्क किये जायेंगे।