शासन का भी खौफ नहीं रहा सिडकुल को- मोर्चा
विकासनगर -जन संघर्ष मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने कहा कि जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह नेगी द्वारा शंकरपुर- हुकूमतपुर जनपद देहरादून स्थित सारा इंडस्ट्रियल एस्टेट के आसपास सैकड़ो बीघा कृषि भूमि को औद्योगिक आस्थान के रूप में बिना अनुमति प्रयुक्त किए जाने की जांच की मांग को लेकर मुख्य सचिव से आग्रह किया था, जिसके क्रम में औद्योगिक विकास विभाग द्वारा दिनांक 8 अगस्त 2023 को प्रबंध निदेशक, सिडकुल को कार्रवाई के निर्देश दिए थे |
उक्त मामले में हुई कार्रवाई को लेकर मोर्चा द्वारा सिडकुल से सूचना चाही गई थी, लेकिन सिडकुल के लोक सूचना अधिकारी द्वारा बहुत ही गैर जिम्मेदाराना तरीके से बगैर शासन के पत्र का संज्ञान लिए एवं उसको खोजे बिना ही उल्लेख कर दिया कि सूचना धारित नहीं है | उक्त मामले में मोर्चा द्वारा विभागीय अपीलीय अधिकारी श्री नरेश कोरंगा के समक्ष अपील योजित की गई, जिस पर अपीलीय अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए लोक सूचना अधिकारी को भविष्य के लिए सचेत किया |उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि जब शासन का पत्र सिडकुल को प्राप्त हो गया था तो क्यों गैर जिम्मेदाराना तरीके से उल्लेख किया गया कि पत्र प्राप्त नहीं हुआ है ?
शर्मा ने कहा कि आलम यह है कि अधिकारी सिर्फ उसी काम को तवज्जो देते हैं, जिसमें उनके हित होता हो |
मोर्चा सरकार से मांग करता है कि ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर अभियान चलाए |