You dont have javascript enabled! Please enable it! उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में गठित कमेटी ने खनिज वाहनों की आवाजाही प्रकरण में किया मौका मुआयना   - Newsdipo
December 24, 2024

उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में गठित कमेटी ने खनिज वाहनों की आवाजाही प्रकरण में किया मौका मुआयना  

0
IMG-20240803-WA0024.jpg

विकासनगर- ढकरानी कॉलोनी से सटे गांव की आबादी के बीचों-बीच रात- दिन खनिज वाहनों की आवाजाही से ग्रामीणों को हो रही परेशानियों के दृष्टिगत मा. उच्च न्यायालय में योजित जनहित याचिका के क्रम में मा. न्यायालय के आदेश दिनांक 23/7/24 के क्रम में जिलाधिकारी, देहरादून द्वारा उपजिलाधिकारी, विकासनगर श्री विनोद कुमार की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने स्थल पर जाकर मौका मिलना किया, जिसमें सभी बिंदुओं का बारीकी से परीक्षण किया गया |

               

मौके पर जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने नंबर एक पुल, डॉक्टरगंज नवाबगढ़ में आबादी के बीचो-बीच खनिज वाहनों की रात- दिन आवाजाही को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी/ अध्यक्ष, जांच कमेटी को सौंपा ,जिसमें मा. उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में ग्राम ढकरानी जैसे प्रकरण के मामले में नंबर एक पुल वाले प्रकरण को भी जोड़ने का आग्रह किया गया| उक्त दोनों आबादी के बीचो-बीच 40- 50 टन उप खनिज लेकर भारी वाहनों ने सड़कों को ध्वस्त कर दिया था एवं ग्रामीणों  के जान-माल के नुकसान होने की संभावना हर समय बनी रहती थी | ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जन संघर्ष मोर्चा द्वारा लगातार आंदोलन जारी है|

मौके पर -कमेटी के सदस्य/ पुलिस क्षेत्राधिकारी, विकासनगर श्री भास्कर लाल शाह,  खान निरीक्षक, एआरटीओ (प्रवर्तन) रावत सिंह तथा मोर्चा के मोहम्मद असद, प्रवीण शर्मा पिन्नी एवं ग्रामीणों में याचिकाकर्ता  फिरोज खान,निशा खातून, सायरा बानो, सुमन लता, आशा, अकरम, सरताज बानो, नजराना, कमलेश, इंदु देवी, सरदार सिंह चौहान, कुंवर सिंह चौहान ,महिपाल सिंह रावत , पूरन सिंह आदि शामिल थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *