Multibagger stock: 102 रुपए का शेयर 11 महीनों में 7625 रुपए का हुआ, जानिए 1 लाख रुपए का निवेश आज कितना होता
फिलहाल EKI Energy का शेयर 7,625.20 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं जो 102 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के अपने अपर प्राइस बैंड से 7375% ज्यादा है
Multibagger stock: मल्टीबैगर शेयरों की तलाश हर निवेशक को होती है। लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि कोई IPO भी मल्टीबैगर शेयर की तरह रिटर्न दे सकता है। मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला ऐसा ही एक IPO है EKI Energy Services का। यह शेयर BSE SME Exchange पर अप्रैल 2021 में लिस्ट हुआ था। यह IPO 140 रुपए पर लिस्ट हुआ था। यह इसके इश्यू प्राइस से करीब 37% ज्यादा था। इसका इश्यू प्राइस 100-102 रुपए प्रति शेयर था।
फिलहाल EKI Energy का शेयर 7,625.20 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं जो 102 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के अपने अपर प्राइस बैंड से 7375% ज्यादा है।
EKI Energy के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो पिछले 2 महीने में यह मल्टीबैगर शेयर बिकवाली के दबाव में रहा है। इस अवधि में इसमें करीब 16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। जबकि पिछले 6 महीने में यह BSE SME पर लिस्टेड यह स्टॉक 1900 रुपये से बढ़कर 7625 रुपये पर आ गया है। 6 महीने में इस शेयर में करीब 300 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है जबकि 2022 में अब तक यह शेयर करीब 26% टूटा है। वहीं अपनी लिस्टिंग के पिछले 11 महीने के अंदर यह स्टॉक 140 रुपये से बढ़कर 7625 रुपये पर आ गया है यानी अपनी लिस्टिंग से अब तक इस शेयर ने करीब 4450% का रिटर्न दिया है।
हालांकि अगर हम इसके इश्यू प्राइस और मौजूदा प्राइस की तुलना करें तो इस मल्टीबैगर की ऑफर IPO का ऑफर प्राइस 100-102 रुपये था। अब यह 7625 रुपये पर है यानी इसने निवेशकों को 7375% का रिटर्न दिया है।
इस शेयर के अब तक की यात्रा के आधार पर मिलने वाले रिटर्न का विश्लेषण करें तो अगर किसी ने 1200 शेयरों वाले आईपीओ के 1 लॉट को पाने में सफलता हासिल की रही होगी तो आज उसको लिस्टिंग के दिन 1,22,400 मिले होगे। अगर वह अलॉटी अब तक अपना निवेश बनाए रखें होगा तो उसको 91.50 लाख रुपये मिल रहे होगे।