Breaking News: वीपीडीओ भर्ती घपले में एक और आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। वर्ष-2016 में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी(वीपीडीओ)भर्ती परीक्षा में धांधली के एक और आरोपी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त आरएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान का दोस्त बताया जा रहा है। आरोप है कि उसने अभ्यर्थियों से लाखों रुपये लेकर ओएमआर सीट में छेड़छाड़ कर उन्हें परीक्षा में पास करवाया।
एसएसपी अजय सिंह ने गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश चौहान पुत्र छतर सिंह मूलरुप से सुल्तानपुर, थाना ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद, यूपी का रहने वाला है तथा वर्तमान में कविनगर, काशीपुर, उधमसिंह नगर में रहता है। मुकेश चौहान आरएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान का दोस्त है। राजेश चौहान ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी परीक्षा में ओएमआर शीट से छेड़छाड़ करने के बाद कुछ छात्रों को परीक्षा में पास कराया। इसकी एवज में उसने छात्रों से लाखों रुपये कमाए।