लासा वायरस की दस्तक, जानें कितनी खतरनाक है यह बीमारी
जानकारों के मुताबिक यह वायरस चूहों से इंसान में फैलता है. इसलिए लोगों को काफी सावधान रहने की जरूरत है. पहली बार यह वायरस 1969 में मिला था.
ब्रिटेन में मिला नया वायरस: दुनिया में कोविड-19 का कहर अभी थमा भी नहीं है, लेकिन ब्रिटेन (UK) में एक और वायरस मिलने से हड़कंप मच गया है. ब्रिटेन में लासा (Lassa) वायरस से 3 लोग संक्रमित पाए गए, जिनमें से एक शख्स की मौत हो गई है. पहले यह वायरस कुछ अफ्रीकी देशों तक ही सीमित था, लेकिन इसके ब्रिटेन पहुंचने के बाद अन्य देशों में फैलने की आशंका बढ़ गई है. हैरानी वाली बात यह है कि इस वायरस से संक्रमित होने वाले अधिकतर मरीजों में कोई लक्षण नहीं नहीं दिखते. यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के मुताबिक अभी तक इस वायरस का कोई इलाज नहीं मिला है.