You dont have javascript enabled! Please enable it! बंद होगा सन वैली स्कूल, शहर के 19 विद्यालयों में पढ़ेंगे यंहा के दो हजार छात्र, पढ़ें पूरा मामला - Newsdipo
December 23, 2024

बंद होगा सन वैली स्कूल, शहर के 19 विद्यालयों में पढ़ेंगे यंहा के दो हजार छात्र, पढ़ें पूरा मामला

0
images.jpeg



Uttarakhand:बीती 12 जून को मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रायत की ओर से सन वैली स्कूल की मान्यता खत्म करने के आदेश दिए गए थे।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत बच्चो को प्रवेश देने से इंकार करने वाला निजी स्कूल अगले साल मार्च महीने से बंद हो जाएगा। ऐसे में इस विद्यालय के करीब दो हजार छात्र शहर के 19 अलग- अलग विद्यालयों में पढ़ेंगे। इस संबंध में विद्यालयों ने सहमति दे दी है। शिक्षा विभाग की और से सन वैली स्कूल की मान्यता रद्द की गई है।

मंगलवार को एमकेपी इंटर कॉलेज में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने 22 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। उप शिक्षा अधिकारी रायपुर पीएत भारती में बताया, बीती 12 जून की मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत की ओर से सन वैली स्कूल की मान्यता काम करने के आदेश दिए गए थे। जिसमें कहा गया था, स्कूल ने अल्पसंख्यक संस्थान बताते हुए आरटीई के तहत बच्चों को दाखिला देने से मना किया था।

इस संबंध में विभाग की ओर से कई बार स्कूल प्रबंधन को नोटिस दिए गए। लेकिन स्कूल की ओर से न ती खुद को अल्पसंख्यक संस्थान होने का प्रमाण दिया गया न ही नियम मानते हुए आरटीई में गरीब बच्चों को दाखिले दिए। ऐसे में विद्यालय की और से आरटीई के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में विभाग की ओर से मान्यता रह कर दी गई है। जिसके चलते आगामी मार्च महीने में स्कूल बंद हो जाएगा।

इस स्कूल के करीब दो हजार छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने के लिए आसपास के 19 विद्यालयों ने सहमति दे दी है। इसके अलावा विभाग अभिभावकों से भी राय लेवर अन्य विद्यालयों में भी सुविधा बढ़ाने पर जोर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *