You dont have javascript enabled! Please enable it! उत्तराखण्ड: पहाड़ में पिक‌अप की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत, 6 माह पूर्व हुई थी शादी - Newsdipo
December 23, 2024

उत्तराखण्ड: पहाड़ में पिक‌अप की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत, 6 माह पूर्व हुई थी शादी

0
IMG-20221016-WA0004

tanakpur Pithoragarh highway accident: भयावह सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक ने मौके पर ही तोड़ा दम, अकस्मात मौत की खबर से पत्नी बेसुध, अन्य परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल….

राज्य के चंपावत जिले से भयावह सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने स्कूटी सवार युवक को भीषण टक्कर मारकर बुरी तरह रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि यह दर्दनाक सड़क हादसा टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में उस समय हुआ जब मृतक युवक टनकपुर से अपने घर लौट रहा था। हादसे की खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं हादसे के बाद आरोपी पिक‌अप चालक मौके से फरार हो गया है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पिक‌अप वाहन को सीज कर फरार चालक की तलाश में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले के केन्युड़ा गांव निवासी कमल भट्ट उन्न पुत्र डुगर देव भट्ट, स्कूटी पर सवार होकर टनकपुर से अपने घर आ रहा था। बताया गया है कि जैसे ही उसकी स्कूटी वाहन संख्या यूके-03-बी-7646, चल्थी के पास पहुंची तो टनकपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन संख्या यूके-18-सीए-4310 ने उसे भीषण टक्कर मार दी जिससे कमल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिक‌अप की टक्कर से स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि मृतक कमल अपने परिवार में चार भाई बहनों में सबसे छोटा था। छः माह पूर्व ही बीते 25 अप्रैल को उसकी शादी कोट अमोड़ी के बगेला गांव निवासी माया देवी से हुई थी। इस भीषण हादसे में उसकी अकस्मात मौत की खबर से जहां उसकी पत्नी माया बार-बार बेसुध हो रही है वहीं अन्य परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *