भोपाल से दबोचे गए आतंकी, बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद
शब्बीर अहमद, भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। खुफिया एजेंसी ने ऐशबाग थाना इलाके से 6 संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया है, इसके साथ ही भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी जब्त की गई है। आतंकी ऐशबाग थाना क्षेत्र में स्थित फातिमा मस्जिद के पास किराए का मकान लेकर रह रहे थे।
खुफिया एजेंसियों ने ऑपरेशन चलाकर ऐशबाग थाना क्षेत्र की अहमदअली कॉलोनी, गली नम्बर चार से संदिग्ध आंतकियों को गिरफ्तार किया है। उस बिल्डिंग से धार्मिक साहित्य, 12 से अधिक लैपटॉप भी जब्त किए गए हैं। खुफिया एजेंसी ने इस ऑपरेशन के अलावा करोद इलाके में भी छापा मारा है। वहां से लोकल मॉड्यूल के एक संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने छुपने के लिए यहां ठिकाना बनाया था।
चश्मदीद ने बताया कि देर रात 3 बजे 50 से 60 पुलिसकर्मी आए और दरवाजे का ताला तोड़ दिया। गिरफ्तारी के बाद उस कमरे को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। वहां किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। पड़ोसी का कहना है कि करीब तीन महीने से ये लोग यहां किराए पर रह रहे थे।
बता दें कि खुफिया एजेंसी ने आतंकियों को पकड़ने के ऑपरेशन को पूरी तरह गोपनीय रखा। स्थानीय थाने को भी इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। बिल्डिंग में सभी किराएदार परिवार रहते हैं, नीचे वाले मकान का किराएदार भी गायब हैं। उस नगर में दहशत का माहौल है। कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है। बस सिर्फ लोगों का इतना कहना है कि यह बिल्डिंग 70 साल की नायाब जहां की है। फिलहाल, गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ की जा रही है।