उत्तराखण्ड के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में बसेंगे 8 नए शहर, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
Uttarakhand city news: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की योजना पर केंद्र सरकार ने लगाई मुहर, फिलहाल दो नए शहरों को बसाने की मिली मंजूरी, इसके बाद बसाएं जाएंगे 6 अन्य नए शहर
मुख्यमंत्री धामी द्वारा उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के उधम सिंह नगर जिले में स्थित काशीपुर तथा गढ़वाल मंडल के देहरादून जिले में डोइवाला के पास दो नए शहर बसाए जाने की घोषणा की गई है। बता दें कि इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रारंभिक नए शहरों के बसने को लेकर केंद्र सरकार ने मंजूरी भी दे दी है। जिसके लिए केंद्र सरकार की एक टीम जल्द ही दोनों जगहों का निरीक्षण करने जाएगी। बताते चलें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए 8 नए शहर बसाने की योजना बनाई है।जिस पर धामी सरकार तेजी से काम भी कर रही है।
वर्ष 2021 में ऊधम सिंह नगर जिले की जनसंख्या करीब 17 लाख से अधिक थी।तथा देहरादून की जनसंख्या भी 17 लाख थी। उस समय राज्य की सबसे ज्यादा जनसंख्या इन्ही जिलो मे आंकी गई थी। ऊधम सिंह नगर तथा देहरादून जिले में जनसंख्या का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है।इसके चलते सीएम धामी ने 8 नए शहरों की स्थापना के लिए खाका तैयार करने का निर्देश दिया है। पिछले महीने हुई कैबिनेट बैठक में जहां चकराता टाउनशिप को लेकर हरी झंडी मिली थी।वही अब केंद्र ने दो और नए शहर बसाने को लेकर मुहर लगा दी है।जल्द ही केंद्र की एक टीम इन शहरों का भ्रमण करेगी जिसके बाद नए शहरो को बसाने का काम शुरू हो जाएगा। वहीं इन दो शहरो के अलावा 6 और अन्य शहर बसाने की योजना है। जिनमे चकराता, डोईवाला, काशीपुर और हल्द्वानी के साथ-साथ पोंटा साहिब, गोचर हवाई पट्टी, रामनगर, नैनी सैनी आदि शामिल है। नए शहर बसाने की चर्चाओं के बाद से इन जगहो पर जमीनों के रेट बढ़ने लगे हैं।