You dont have javascript enabled! Please enable it! Nepal Aircraft Crash: नेपाल में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 68 यात्री और चार क्रू सदस्य सवार थे; बचाव कार्य जारी - Newsdipo
December 23, 2024

Nepal Aircraft Crash: नेपाल में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 68 यात्री और चार क्रू सदस्य सवार थे; बचाव कार्य जारी

0
images.jpeg

Plane Crash in Nepal: खराब मौसम की वजह से विमान पहाड़ी से टकरा गया। लैंडिंग से पहले हुई इस दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई। पोखरा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुआ यात्री विमान यति एयरलाइंस का बताया जा रहा है।

Plane Crash in Nepal: नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बचाव कार्य जारी है। फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। हादसे की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है। विवरण की प्रतीक्षा है।

हादसे की जानकारी देते हुए येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि यति (Yeti) एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

अब तक 30 की मौत का दावा
नेपाल की स्थानीय मीडिया की मानें तो हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है। कुछ रिपोर्ट्स में 30 लोगों के शव बरामद किए जाने का दावा किया जा रहा है। वहीं, कुछ 15 मौतों की सूचना दे रही हैं। हालांकि, एयरलाइंस और सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *